हरदोई– उपनिदेशक कृषि डॉ० नन्द किशोर ने बताया है कि उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत दो दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन कृषक सभागार बिलग्राम चुंगी, हरदोई में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती प्रेमावती, अध्यक्ष, जिला पंचायत हरदोई द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपप्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का भी जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अधिकारी एवं किसानों के साथ अवलोकन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए और सभी की सेहत को सुधारने के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। किसान भाई उसका लाभ उठाकर अपनी आमदनी दोगुना कर रहे है। किसान श्री अन्न (मिलेट्स) योजना में निःशुल्क मिनी किट्स भी वितरण किये जायेंगे। किसान भाई श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों (ज्वार, बाजरा, कोदो, रागी, सावां आदि) को जरूर उगाये। श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती मृदा एवं मानव के स्वास्थ्य के लिए सर्वाेत्तम है। इसकी खेती में सिंचाई एवं उवर्रक की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है।
गौ आधारित खेती के लिए श्री अन्न (मिलेट्स) की फसलों की खेती बहुत ही उपयुक्त है। खेती किसानी के साथ-साथ दुधारू पशुपालन भी जरूर करे। किसान भाई उनकी खेती किसानी की लागत कम करने और अधिक उत्पादन के लिए कषि विभाग, गन्ना विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग एवं मत्स्व विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाये। उन्होंने फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया गया कि किसान भाई अपने खेत के कुछ हिस्से में रागी, सांबा, कोदो, ज्वार, बाजरा, आदि फसलों का समावेश जरूर करे। मिलेट्स फसलों में कम पानी कम खाद उर्वरक एवं कम कीट एवं रोगों का प्रकोप कम होता है, जिससे खेती की लागत में कमी आती है।
कृषि विज्ञान केन्द्र हरदोई के विज्ञानी डॉ० डी०बी० सिंह द्वारा श्री अन्न की फसलों की उन्नतशील तकनीकी से खेती करने की विस्तृत जानकारी दी तथा किसानों को यह भी बताया कि मोटे अनाज में प्रचुर मात्रा में खनिज लवण, विटामिन वं फाइबर से भरपूर होते है। इनके सेवन से डाइबिटीज, हृदय रोग एवं पाचन सम्बन्धी रोगों से बचाव होता है। इस अवसर पर श्री अन्न के बीज-संकर बाजरा, संकर ज्वार की बिक्री हेतु संकर बीज कम्पनियों द्वारा उप कृषि कार्यालय में 05 अगस्त 2023 तक स्टाल लगाया जायेगा, जिसमें किसान भाई 100 रुपये प्रति कि० ग्रा० की दर से प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, जिला उद्यान अधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, सलाहकार, एनएफएसएम वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए एवं कृषक उपस्थित रहे।