मुख्यमंत्री कार्यालय से आया जाँच व कार्यवाही का फरमान, मचा हड़कंप

              सदर तहसीलदार द्वारा डीएसओ व पूर्ति निरीक्षक को गाली देने के मामले में अब सीएम कार्यालय से जांच व कार्यवाही के आदेश से हड़कंप की स्थिति है।
            बता दें कि 13 अप्रैल को शाहाबाद तहसील के पूर्ति निरीक्षक अमित चतुर्वेदी जिला पूर्ति कार्यालय किसी काम के सिलसिले में आये थे।अमित का कहना है कि उनकी गाड़ी गड्ढे में चली गयी तो निकल कर सदर तहसील के रास्ते के किनारे खड़ी कर दी। इसी बीच सदर तहसीलदार ने अपने दो सुरक्षा गार्डों के माध्यम से उनको अपने कार्यालय में बुलाया और उनके साथ अभद्रता की।
            आरोप है कि तहसीलदार ने उंनको डीएसओ को भी गाली देते हुए जेल भेजने की धमकी दे डाली।मामले की शिकायत अधिकारियों से होने के बाद 14 अप्रैल को  मुख्यमंत्री तक बात पहुंची।सप्लाई इंस्पेक्टर की शिकायत पर मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉक्टर आदर्श सिंह ने मामले की जाँच के बाद कार्यवाही आदेश दिए है।सीएम कार्यालय से आये आदेश से पूरे विभाग में हड़कंप मचा है।