कामीपुर परिषदीय स्कूल में किया गया पौधारोपण

कछौना (हरदोई) : वृक्ष धरती का श्रंंगार हैं । जीवन का आधार है । इनसे प्राणिमात्र को जीवनदायिनी ऑक्सीजन मिलती है । शासन के निर्देशानुसार कामीपुर जूूू. हा. स्कूूल में भी पौधारोपण किया गया ।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक अवधेश शुक्ल ने कहा कि हम सभी को पौधे लगाने ही नहीं हैं, अपितु उनकी सुरक्षा भी करनी है । वृक्ष मानव जीवन का आधार हैं और प्रकृति को सन्तुलित रखने के लिए आवश्यक हैं । प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए, ताकि वायु प्रदूषण से लड़ा जा सके और शुद्ध वायु मिलती रहे । पौधरोपण में श्री शुक्ल का अनुचर सत्येन्द्र कुमार त्रिपाठी ने साथ दिया और पौधारोपण कर पृथ्वी को हरा भरा रखने का संदेश दिया ।