एमएलसी ने किया पौधा-रोपकर पर्यावरण दुरुस्त करने का दिया सन्देश

कछौना, हरदोई। धरा को हरा-भरा करने के लिए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। सदस्य विधान परिषद इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने ग्राम तेरवा दहिंगवा को आदर्श गांव बनाने के लिए सत प्रतिशत प्रयासरत है। ग्राम सभा में चमरोधा तालाब का जीर्णोद्धार कर अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जा रहा है। बुधवार को सदस्य विधान परिषद इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान की उपस्थिति में पौधरोपण किया।

उन्होंने बताया इस अभियान को जन आंदोलन बनाना है। कोरोना काल में हमें ऑक्सीजन का महत्व का पता चल गया है। भविष्य में प्राणवायु की समस्या न हो, इसलिए हमें संकल्प लेकर प्रत्येक व्यक्ति को 5 पेड़ लगाकर विकसित करना है। जिससे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा बेहतर वातावरण दे सकें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद अग्रवाल, ग्राम सचिव कुलदीप कुमार, नेहरू युवा केंद्र कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार, महिला समूह की सक्रिय महिलाओं व ग्राम सभा के लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता