भारत और नेपाल के सम्बन्ध अच्छे, हरदोई पहुंचे नेपाल के सांसद के रिश्तेदार ने मोदी की शान में काढ़े कसीदे

हरदोई पहुंचे नेपाल के सांसद व पूर्व मंत्री देवेन्द्रराज कण्डेल के करीबी रिश्तेदार गुरु राज पौढ़े ने भ्रमण के दौरान सण्डीला पहुंचे। यहां वह ग्रामीण छेत्र में चल रही विकास की योजनाओं से रूबरू हुए और ब्लॉक पर महिलाओ के एक स्वयं सहायता समूह द्वारा खोली गई कैफटेरिया के उद्घाटन में भी शामिल हुए। उन्होंने मोदी सरकार के विकास कार्यो की जमकर तारीफ भी की।

हरदोई की विकास खंड सण्डीला में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा एक प्रेरणा कैफटेरिया नाम से दुकान का बीडीओ अजीत कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर नेपाल से घूमने पहुचे सांसद व पूर्व मंत्री देवेन्द्रराज कण्डेल के करीबी गुरु राज पौढ़े मौजूद रहे। उन्होंने खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह से ग्रामीण छेत्र में चल रही विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली। ब्लॉक में जानकारी लेने के पश्चात वह जमसारा गांव में चल रहे कार्यो को भी देखने गये।भारत मे केंद्र सरकार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने भारत और नेपाल के सबन्धों को अब तक अच्छा बताया।