हरदोई पत्रकार एसोसिएशन सण्डीला इकाई का हुआ गठन

मुईज़ साग़री अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता बने महामंत्री

हरदोई- स्थानीय नगर पालिका मीटिंग हाल में हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार वसीम अहमद सिद्दीक़ी ने की व मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु मिश्रा शामिल हुये।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुधांशु मिश्रा ने निर्भीक और इमानदारी पूर्वक होकर पत्रकारिता करने के लिए सभी पत्रकारों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह संगठन आपका है और आप सब हमारी एसोसिएशन की पहचान है। समय पड़ने पर किसी भी साथी की किसी भी परिस्थिति में सहायता करना संगठन का धर्म है I उन्होंने कहा हम सभी पत्रकारों को एक परिवार की तरह सभी के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए । क्योंकि जब हम सब संगठित रहेंगे तब हम सभी मजबूत रहेंगे।

एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि वर्तमान में कई पत्रकार संगठन पत्रकारों की भीड़ को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन हमारे संगठन का उद्देश्य भीड़ बढ़ाना नहीं हैै। बल्कि पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर पत्रकारों के लिए हर समय उनके लिए तत्पर रहना व सहयोग करना हमारा उद्देश्य है ।

महामंत्री अरविंद तिवारी ने कहा कि किसी भी पत्रकार के साथ उत्‍पीड़न की घटनाओं को बर्दाश्‍त नहीं किया जायेगा तथा पीड़ित पत्रकारों को हर सम्‍भव मदद की जायेगी।वरिष्ठ पत्रकार वसीम अहमद सिद्दीक़ी ने कहा कि पत्रकार को निडर एवं निर्भीक होना चाहिए क्योंकि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करता है। पत्रकारों को बाधाओं से नहीं डरना चाहिए बलिकी डटकर मुकाबला करना चाहिए। इसके अलावा जिले से आये वरिष्ठ पत्रकार फ़ैज़ी खान,आशीष द्विवेदी, आदर्श त्रिपाठी, मो0 आसिफ़, सुनील कुमार, सौरभ त्रिपाठी, शिवेन्द्र सिंह आदि ने पत्रकारों की एकता पर जोर दिया और निष्पक्ष पत्रकारिता करने की बात कही।

इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुधांशू मिश्रा ने सण्डीला तहसील इकाई की घोषणा की जिसमें वसीम अहमद सिद्दीकी, अनुराग अस्थाना, शिवाकांत तिवारी, उदय प्रताप चौरसिया, हरिअमोल सिंह को संरक्षक, मुईज़ साग़री को अध्यक्ष, अमित कुमार मौर्य, लाल चन्द्र चौरसिया, रजनी कांत, पी0डी0 गुप्ता, अजय सिंह को उपाध्यक्ष, प्रभात अस्थाना को संगठन मंत्री, हिमांशु गुप्ता को महामंत्री, रितेश सिंह लकी, मो0आरिफ, रवि मिश्रा, अनुराग शरण, रोहित वर्मा को मन्त्री, अनिल राठौर को कोषाध्यक्ष, गंगा राम को सलाहकार, शहाब सिद्दीक़ी, रामानुज यादव, यासिर क़ासमी, तौहीद अहमद, अभिषेक सोनी, मो0 हस्सान, मो0अमान सिद्दीक़ी को सदस्य मनोनीत किया गया।

बैठक में रामशंकर आज़ाद कछौना ब्लॉक अध्यक्ष, बुद्धसेन सोनी को कोथावां ब्लॉक अध्यक्ष, रतन सिंह बेंहदर ब्लॉक अध्यक्ष,विवेक मिश्र भरावन ब्लॉक अध्यक्ष के अलावा हरदोई पत्रकार एसोसिशन के पदाधिकारी व तहसील क्षेत्र के पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सहयोग के लिए एसोसिएशन द्वारा समाजसेवी एवं अंगूरी शंकर सिन्हा समिति के अध्यक्ष अंगूरी शंकर सिंहा का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक का संचलान शिवाकांत तिवारी ने किया।