एसडीएम ने माना गीता देवी इंटर कालेज में 4 लाख रुपये से अधिक धनराशि का हुआ गबन

            हरदोई – कछौना कस्बे में स्थित गीता देवी इंटर कॉलेज में शिक्षक अभिभावक संघ की 4 लाख 31 हजार रुपये  की धनराशि के गबन के मामले की शिकायत में एसडीएम सण्डीला के द्वारा की गई जांच में गबन किये जाने की बात सामने आई है।इसको लेकर एसडीएम ने डीएम को अपनी आख्या भेज दी है।
      कस्बा कछौना के तुलसी मार्केट निवासी बालगोविंद शुक्ल ने इस आशय की शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए आरोप लगाया था कि कछौना कस्बे में स्थित गीता देवी इंटर कॉलेज में शिक्षक अभिभावक संघ की 4 लाख 31 हजार रुपये की धनराशि का गबन किया गया है।इस मामले की शिकायत की जांच डीएम पुलकित खरे ने एसडीए सण्डीला उदयभान सिंह को सौंपी थी।डीएम की आदेश के बाद एसडीएम सण्डीला ने इस मामले की स्थलीय जांच की तो मामला उजागर हो गया।एसडीएम ने अपनी जांच आख्या में डीएम को बताया है कि जांच के दौरान विद्यालय प्रबंधतंत्र किसी भी प्रकार की धनराशि का विधिवत व्योरा नही उपलब्ध कराया।
      एसडीएम की आख्या के मुताबिक इस तरह से शिक्षक अभिभावक संघ की 4 लाख 31 हजार की धनराशि का गबन विद्यालय के प्रबंधक मनीष सिंहल,प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर तत्कालीन प्रधानाचार्य एसएन सिंह,लिपिक सुनील कुमार ने किया है।इस मामले की रिपोर्ट एसडीएम ने डीएम को भेज दी है।एसडीएम की रिपोर्ट के बाद इस गबन के मामले में अब कार्यवाई होगी इस प्रकार की चर्चाओं ने तेजी पकड़ ली है।