भारतीय दण्ड संहिता की कुछ खास धाराएं

हमारेे देश के कानून में कुछ ऐसे उपाय हैं जिसकी जानकारी हमें नहीं होने के कारण हम अपने अधिकार से महरूम रह जाते है । तो आइए जानते हैं कुछ इसी तरह के उपायों के बारे में । भारतीय दण्ड संहिता में कुछ ऐसे उपबन्ध हैं जो समाज और व्यक्तिगत जीवन को आसान बनाते हैं और अपराधों के प्रति हमें सजग करते हुए निबटने के उपाय के साथ अपराध के लिए सजा आदि की व्यवस्था भी करते हैं ।


  • धारा 120= षडयंत्र रचना
  • धारा 141=विधिविरुद्ध जमाव
  • धारा 191= मिथ्यासाक्ष्य देना
  • धारा 201= सबूत मिटाना
  • धारा 309= आत्महत्या की कोशिश
  • धारा 310= ठगी करना
  • धारा 312= गर्भपात करना
  • धारा 351= हमला करना
  • धारा 354= स्त्री लज्जाभंग
  • धारा 362= अपहरण
  • धारा 365= अपहरण
  • धारा 376 = बलात्कार
  • धारा 377= अप्राकृतिक यौन-दुराचार
  • धारा 395 = डकैती
  • धारा 396= डकैती के दौरान हत्या
  • धारा 412= छीनाझपटी
  • धारा 415= छल करना
  • धारा 445= गृहभेदंन
  • धारा 494= पति/पत्नी के जीवनकाल में पुनःविवाह0
  • धारा 499= मानहानि
  • धारा 511= आजीवन कारावास से दंडनीय अपराधों को करने के प्रयत्न के लिए दंड।