भारत-संयुक्‍त अरब अमीरात व्‍यापक आर्थिक भागीदारी समझौता आज से लागू

ऐतिहासिक, भारत-संयुक्‍त अरब अमीरात व्‍यापक आर्थिक भागीदारी समझौता आज से लागू हो गया है। इस समझौते पर दोनों देशों ने इस वर्ष फरवरी में हस्‍ताक्षर किए थे।

वाणिज्‍य विभाग के सचिव बी वी आर सुब्रह्मणियम ने इस समझौते के अंतर्गत आज नई दिल्‍ली में भारत से आभूषण सहित विभिन्‍न वस्‍तुओं की पहली खेप संयुक्‍त अरब अमारात रवाना की। इसके आज दुबई पहुंचने की संभावना है। समझौते के तहत इस खेप पर सीमा शुल्‍क, शून्‍य होगा। संयुक्‍त अरब अमारात को भारत से निर्यात की जाने वाली वस्‍तुओं में रत्‍न और आभूषण क्षेत्र का योगदान काफी अधिक है।

इस समझौते से अगले पांच वर्षों में दोनों देशों के बीच वस्‍तुओं का व्‍यापार बढकर एक सौ अरब डॉलर से अधिक और सेवाओं का 15 अरब डॉलर से अधिक होने की संभावना है।