अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन-सीओपी27 में भाग लेंगे

उत्‍तर अफ्रीका और एशिया यात्रा के दौरान अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन 11 नवम्‍बर को मिस्र में होने वाले संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन-सीओपी27 में भाग लेंगे। वह नवम्‍बर में ही कंबोडिया और इंडोनेशिया में होने वाले सम्‍मेलनों में भी हिस्‍सा लेंगे।

व्‍हाइट हाउस की एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री बाइडेन मिस्र में शरम-अल-शेख में सीओपी27 में शामिल होंगे। उसके बाद वह 12 और 13 नवम्‍बर को कंबोडिया के नोम पेन्‍ह में अमरीका- ऑसियान और पूर्व एशिया सम्‍मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद श्री बाइडेन इंडोनेशिया के बाली जाएंगे और 13 से 16 नवम्‍बर तक होने वाले जी-20 सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे।

अमरीकी राष्‍ट्रपति के दौरे के बाद उप-राष्‍ट्रपति कमला हेरिस थाइलैंड के बैंकाक का दौरा करेंगी और 18 और 19 नवम्‍बर को एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग की बैठक में हिस्‍सा लेंगी। इसके बाद वह फिलिपींस के मनीला की यात्रा करेगी और वहां के नेताओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलेंगी।