अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकनपत्र 24 अप्रैल तक भरे जा सकते हैं। 224 सदस्‍यों वाली विधानसभा के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 15 मई को होगी। बंगलुरु हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन ने आज कांग्रेस नेता गुंडूराव के खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज की है।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रचोनात्मक बयान देने का आरोप उन पर है। आज नाम पत्र भरने का पहला दिन था और राज्य के कई जगहों से नामपत्र भरने के समाचार प्राप्त हुए हैं। बेंगलुरू में सात निर्दलीय और विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामपत्र भरा। सदतीयलम्मा से बीजेपी उम्मीदवार ने नामपत्र भरा है। निर्वाचन आयोग ने सुविधा पोर्टल द्वारा राजनीतिक पार्टियों को चुनाव प्रचार संबंधी स्वीकृति दी है। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बैंगलुरु में अगले दो दिनों में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे।