एग्रीजंक्शन में बेरोजगार कृषि स्नातकों को वन स्टॉप शॉप संचालन हेतु आवेदन 25 फरवरी तक

प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्रीजंक्शन) में बेरोजगार कृषि स्नातकों को वन स्टाप शॉप संचालन हेतु आवेदन 25 फरवरी तकः-डा0 आशुतोष कुमार मिश्र

उप निदेशक कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्रीजंक्शन) में बेरोजगार कृषि स्नातकों को वन स्टॉप शॉप के अन्तर्गत कृषि निवेशों खाद, बीज, कीटनाशी रसायन आदि का विक्रय केन्द्र स्थापित कराने हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में योजना के संचालन हेतु कार्य योजना प्राप्त हुई है।

इस योजना में 4.00 लाख रूपये तक की ऋण योजना/प्रोजेक्ट रिर्पोट कृषि विभाग के सहयोग से तैयार कर सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में प्रस्तुत करने पर 3.50 लाख रू0 का ऋण स्वीकृत कराये जाने का प्रविधान है। इसके लिए लाभार्थी उ0प्र0 में निवास करने वाले कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक/स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों यथा उद्यान, पशु पालन, वानिकी, दुग्ध, पशु चिकित्सा, मुर्गी पालन, एवं इसी तरह की गतिविधियों जो किसी राज्य /केन्द्रीय/विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालयों जो आई0सी0ए0/यू0जी0सी0 द्वारा मान्यता प्राप्त हो पात्र है। ऐसे इच्छुक लाभार्थियों की आयु 40 वर्ष से अधिक न हो, अनुसूचित जाति/जनजाति/महिलाओं को 05 वर्ष की छूट दी जायेगी। इस सम्बन्ध में इच्छुक लाभार्थी अपने अभिलेखों के साथ अपना आवेदन 25 फरवरी 2021 तक कार्यालय उप कृषि निदेशक हरदोई में उपलब्ध करायें ।