अचानक दुकानें बन्द होने का कारण राजस्व चोरी व मिलावटखोरी तो नहीं !

कस्बे में भ्रामक खबर ने मचायी व्यापारियों में खलबली

इनकम टैक्स व सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों के आने की ख़बर पर आनन-फानन में बन्द हुआ पूरा बाजार

कछौना (हरदोई): कस्बे में शुक्रवार को एक भ्रामक खबर ने व्यापारियों में कार्रवाई का डर पैदा कर दिया जिससे दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। किसी ने सूचना फैलायी कि इनकम टैक्स की टीम बड़े पैमाने पर दुकानों पर छापा डालने की कार्रवाई के लिये आ रही है।

दुकानदार बिना कोई साक्ष्य के कार्रवाई की आशंका से दुकानें बंद कर दुकानों से हट गए। सभी एक दूसरे से टीम की जानकारी लेने लगे परंतु टीम का कहीं भी अता-पता नहीं चला। व्यापारियों के इस डर के पीछे बड़े पैमाने पर राजस्व चोरी व मिलावट की भावना उजागर हुई । जिसको लेकर कस्बे के गणमान्य नागरिकों में अलग-अलग तरीके की चर्चा जोरों पर है। व्यापारियों के प्रति ग्राहकों में विश्वास की कमी उजागर हुई। पूरे घटनाक्रम पर व्यापारी पदाधिकारी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सके।