वृद्ध विधवा की रजिस्ट्रीकृत ज़मीन पर दबंग कर रहे अवैध कब्ज़ा, उच्चाधिकारियों से न्याय की मांग

कौशांबी। विकासखंड कड़ाके ग्राम सभा कनवार में विधवा महिला की जमीन पर दबंग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। विधवा श्यामकली पत्नी स्वर्गीय अमरनाथ दलित का आरोप है कि मेरे पति ने 45 वर्ष पूर्व गांव के बदलू से जमीन खरीदी थी। जिसके एवज में पैसा देकर जमीन का रजिस्ट्री बैनामा करवाया है।

पड़ोसी चंदा पुत्र स्वर्गीय चौबा का कच्चा मकान बारिश में गिर जाने के कारण पीड़िता के पति से गुजारा बसर करने के लिए 6 महीने के लिए मकान में रहने की गुजारिश की तो पीड़िता के पति ने 6 महीने के लिए किराए के रूप में अपना मकान दे दिया था। दबंगों से विधवा पीड़िता के पति ने मकान खाली करने को कहा लेकिन दबंग मकान को खाली नहीं किया। कुछ दिन बाद पीड़िता विधवा का मकान बारिश में धराशाई हो गया।

गांव के राजनीतिक सहयोगियों के शह पर दबंग पीड़िता की जमीन पर जबरन निर्माण करने लगा। परिवार की बहुओं ने निर्माण से रोकने का प्रयास किया तो दबंग चंदा, और उसके परिवार के सदस्यों ने बहू सरोज देवी, मोनी, विधवा श्यामकली को लाठी-डंडों, लात घूंसों से जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने मारपीट की शिकायत स्थानीय थाने में किया लेकिन कोई सुनाई नहीं होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी कौशांबी से मिलकर प्रार्थना पत्र देते हुए जमीन दिलाने व आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई।

मंझनपुर से विजय करन की रिपोर्ट