सरकारी अलाव भी सरकारी वादों की तरह ठण्ढ में ठण्ढे

बर्फीली गलन में नहीं पहुंच रही है अलाव में लकड़ी नगरपालिका भरवारी की उदासीनता के कारण।

कौशाम्बी‌। जनपद नगरपालिका भरवारी कस्बा क्षेत्र में दो दिन से बह रही बर्फीली हवा से बढी गलन में राहगीर व कस्बा के लोग ठिठुर रहे हैं। पर नगरपालिका भरवारी के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से जी छुड़ा रहे हैं।

प्रशासन ठंड से बचाव हेतु कम्बल व स्वेटर का वितरण कर जनता के बीच अपनी सहानुभूति दिखा रहा है। वहीं सरकारी अलाव पूरी तरह ठंड से ठंडा हो गया है। जहां शुरुआत की ठंड में नगरपालिका ने लकड़ी को बेतादा व्यवस्था की। पर आई बर्फीली ठंड से लकड़ी ही गायब हो गई। जिसकी वजह से कस्बा के अंदर जिम्मेदारों की थू-थू हो रही है पर गरीब असहाय राहगीर ठंड से ठिठुरते हुये नजर आ रहे हैं। इसका संज्ञान कौन लेगा। अलाव जलवाने की व्यवस्था के जिम्मेदार कौन है। ठंड से किसी की मौत हो जाय तो जिम्मेदारी किसकी होगी। यह बड़ा सवाल है पर एन ए सी न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी जनपद के जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह जी को गैर जिम्मेदार व्यवस्था की पोल खोल रही है कि ऐसे बर्फीली ठंड में अलाव की व्यवस्था लचर क्यों ।