संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

           कछौना- थाना क्षेत्र के एक गांव में इलाज के लिए लेकर जा रहे युवक की रास्ते में मौत हो गई । घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं । वहीं मृतक की बहन की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
      थाना क्षेत्र के अरसेनी  गांव निवासी रामपाल का 32 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार का गांव में ही बीते 5 नवंबर को एक जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया था जिसमें दोनों पक्षों  मे मारपीट हुई थी  पुलिस ने दोनों पक्षों एनसीआर दर्ज कर घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया था वहीं इस घटना के बाद घायल आशीष की हालत बिगड़ती चली २बिबार को हालत बिगड़ते देख परिजन उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इस घटना के बाद मृतक की बहन माया ने थाने पर तहरीर देकर मृतक का पोस्टमार्टम कराने का की मांग की जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों की माने तो आशीष पिछले कई सालों से कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित था इस संबंध में प्रभारी कोतवाल संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि आशीष पिछले दिनों से बीमार था जिसके चलते उसकी मौत हो गई बहन की तहरीर पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत  का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मृतक की शादी लगभग दस वर्ष पूर्व हुयी थी लेकिन बीमारी की वजह से पत्नी माइके मे रहती थी।