मेडिकल स्टोर पर दवाओं की जगह जहरीली शराब बेचने वाला गिरफ्तार

अवैध शराब की बिक्री के 62 हजार रुपये भी हुए बरामद, मल्लावां के राघौपुर में प्रकाश मेडिकल स्टोर पर दवा की जगह बिकती थी जहरीली शराब

       हरदोई- शहर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर दवा की जगह नकली जहरीली शराब के विक्रेता को भारी मात्रा में नकली जहरीली शराब और 60 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने तीन दिन पहले इसके पिता व भाई को जहरीली नकली शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।यह मेडिकल स्टोर संचालक भाग निकला था।
         शहर कोतवाल दीपक रघुवंशी दरोगा उमेश यादव व संजय शर्मा समेत उनकी पुलिस टीम ने शहर कोतवाली इलाके से अवैध शराब बेचने वाले एक युवक को शहर कोतवाली इलाके से गिरफ्तार किया तो उसके कब्जे से 91 पौवा नकली जहरीली शराब व भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के रैपर ढक्कन और शराब बिक्री से कमाए हुए 62 हजार रुपये भी बरामद किए।इसने अपना नाम प्रकाश चन्द्र पुत्र गिरवर निवासी अलियापुर कोकटमऊ थाना मल्लावां बताया।
            एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि प्रकाश राघौपुर चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाता है और इसका पिता यहीं एक शराब ठेके का लाइसेंस धारक विक्रेता है।बताया कि पिता के नाम सांडी में भी एक शराब ठेका है तो दोनों इसी धंधे के आड़ में नकली व जहरीली शराब का कारोबार करने लगे और मेडिकल स्टोर पर अवैध शराब बेचने लगे।हालांकि तीन दिन पहले इसका भाई व पिता जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।उस समय यह भाग निकला था।