‘मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष’ से विधायक ने गंभीर रोग पीड़ितों को दिलायी आर्थिक मदद

कछौना/कोथावां(हरदोई) : जनपद की बालामऊ विधानसभा के भाजपा विधायक रामपाल वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तीन गंभीर रोग पीड़ितों को उनके परिजनों की मांग पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष आर्थिक मदद दिलाए जाने की संस्तुति की थी जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्तुति के अनुक्रम में संज्ञान लेते हुए गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को उनके समुचित इलाज हेतु आर्थिक मदद उपलब्ध करा दी है।

जिसमें विधानसभा बालामऊ के अंतर्गत विकासखंड कछौना की ग्राम पंचायत हथौड़ा के मजरा हेमनखेड़ा निवासी शैलेन्द्र कुमार सिंह पुत्र दिवाकर प्रताप सिंह को ₹500,000.00 (पांच लाख रूपये) एवं ग्राम पंचायत ज्ञानपुर के मजरा सेवहरपुर निवासी प्रेम कुमार पुत्र स्व० रामेश्वर प्रसाद को ₹1,75000.00(एक लाख पचहत्तर हजार रुपए) तथा विकासखंड कोथावां की ग्राम पंचायत भैनगांव निवासी रामनाथ द्विवेदी पुत्र स्व० रामकृष्ण को ₹1,80000.00(एक लाख अस्सी हजार रुपए) की आर्थिक सहायता पीड़ित का ईलाज कर रहे संबंधित चिकित्सालय को उपलब्ध कराई जा चुकी है।

मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से समुचित उपचार हेतु आर्थिक मदद मिलने पर पीड़ित व उसके परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विधायक रामपाल वर्मा को धन्यवाद देते हुए हार्दिक आभार प्रकट किया है।

रिपोर्ट ➖ एस.बी. सिंह सेंगर