अनिल कुमार द्विवेदी का त्योरी मतुआ में उचित दर विक्रेता के रूप में निर्विरोध चयन

कछौना (हरदोई): विकासखंड कछौना की ग्रामसभा त्योरी मतुआ में रिक्त चल रही उचित दर विक्रेता के चयन हेतु बुधवार को प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल में खुली बैठक आहूत की गई । जिसमें एक प्रत्याशी अनिल कुमार द्विवेदी के पक्ष में अपार जनसमर्थन के चलते किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन कराने की हिम्मत नहीं जुटाई । जिसके चलते अनिल कुमार द्विवेदी को निर्विरोध चुन लिया गया ।

इस बैठक के लिए ग्राम प्रधान द्वारा प्रचार प्रसार हेतु मुनादी करायी गई । जिसमें ग्राम प्रधान ने एक पक्ष को लाभ दिलाने के लिए नियम के विपरीत खुली बैठक ग्राम सभा के मजरे त्योरी के प्राथमिक पाठशाला में नियत की । जिसके विरोध में अनिल कुमार द्विवेदी ने उप जिलाधिकारी को पत्र देकर नियमानुसार कराने की मांग की । इस पर उप जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को कड़ा निर्देश दिया जिसके बाद चुनाव ग्राम मतुआ में खुली बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कंचनलता ने की । अनिल कुमार द्विवेदी को मिल रहे अपार जनसमर्थन के कारण किसी दूसरे प्रत्याशी ने नामांकन की हिम्मत नहीं दिखाई । जिसके चलते खंड विकास अधिकारी बुद्धदेव द्विवेदी, एडीओ पंचायत दीपक श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी नितिन कुमार व रोजगार सेवक की उपस्थिति में अनिल कुमार द्विवेदी का निर्विरोध उचित दर विक्रेता के रूप में चयन कर लिया गया । चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कछौना पुलिस प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज की टीम व बघौली पुलिस की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही ।

रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता