अध्यापक आदित्य वैक इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता की श्रेणी में बेस्ट टीचर अवॉर्ड 2023 से हुए सम्मानित

● आदित्य त्रिपाठी को ‘वैक इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स’ से मिला सम्मान

■ शिक्षा क्षेत्र में जागरूकता की श्रेणी में बेस्ट ‘टीचर अवॉर्ड 2023’ से हुए सम्मानित

हरदोई– जनपद के विकासखण्ड-कछौना की ग्राम पंचायत बालामऊ के निवासी व शिक्षक आदित्य त्रिपाठी को अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘वैक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ ने शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता की श्रेणी में बेस्ट टीचर अवॉर्ड-2023 से सम्मानित किया है। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में बतौर सहायक अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहे आदित्य त्रिपाठी वर्तमान में विकासखण्ड-कोथावां के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय-प्रतापपुर में नियुक्त हैं। अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा सम्मानित होने पर उनके साथी शिक्षकों, मित्रों व शुभचिंतकों ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामना दी हैं।

बताते चलें कि शिक्षक आदित्य त्रिपाठी राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय शैक्षिक संगोष्ठियों में निरंतर प्रतिभाग करने के साथ ही विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने लेख लिखते रहते हैं। विगत 15 वर्षों से आदित्य त्रिपाठी ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के साथ गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ा रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सई नदी के संरक्षण एवं संवर्धन अभियान से जुड़े हुए हैं और राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लोकभारती के माध्यम से पिछले कई सालों से सई नदी को बचाने की मुहिम चला रहे हैं। आदित्य त्रिपाठी की पहचान एक युवा लेखक व कवि के रूप में भी की जाती है, समय-समय पर उनकी विभिन्न विषयों पर लिखी कविताएं भी प्रकाशित होती रहती हैं। विगत 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पाकर वह हरदोई जनपद के कोथावाँ विकासखण्ड के प्रतापपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय संस्था वैक इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स की ओर से सम्मानित किये जाने के संबंध में वार्ता के दौरान आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि कोई भी अवार्ड या समाज की ओर से एप्रिशिएशन उन्हें और बेहतर परिणाम लाने व अच्छा कार्य करने को प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि वो सदैव शिक्षित समाज, पर्यावरण संरक्षण आदि के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।