सरकार की नीति और नीयत के सही होने से नागरिकों के जीवन में होता है बदलाव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकार व्‍यक्तिगत क्षेत्र पर जोर दे रही है और ऐसा अनुकूल माहौल बनाना चाहती है, जिसमें लोग कड़ी मेहनत और उद्यमिता के माध्यम से अपनी अलग पहचान कायम कर सकें। प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली में अपने निवास पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तीन साल पूरे होने के अवसर पर देशभर से आये एक सौ से अधिक लाभार्थियों से विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें इन उद्यमियों से मुलाकात करते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है, क्योंकि इससे सरकार की नीति और नीयत के सही होने से नागरिकों के जीवन में बदलाव की पुष्टि हो जाती है। उन्होंने मुद्रा लाभार्थियों को बताया कि उनकी सफलता से देशभर में अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिली है।
प्रधानमंत्री के साथ मुद्रा लाभार्थियों ने बातचीत के दौरान तमिलनाडु के एक उद्यमी षण्मुगा प्रियान ने बताया कि वह नौकरी खोजने के बजाए नौकरी देने वाला बनना चाहता है। षण्‍मुगा ने कहा कि वे तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। अपने जीवन में मुद्रा योजना के सकारात्मक असर के बारे में भी उन्‍होंने प्रधानमंत्री को बताया। केरल में कण्णूर के पी. सिजेश ने कहा कि वे अपनी इकाई में हर्बल दंतमंजन बनाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को अपना बनाया दंतमंजन भेंट किया। बोकारो की किरन कुमारी ने भी उद्यमी के रूप में अपने अनुभवों को प्रधानमंत्री से साझा किया। वे खिलौनों और उपहार के सामान की दुकान चलाती हैं और एक सफल उद्यमी हैं।