पुलिस आफिस में जलाए गए कूड़े से बच्चों को सांस लेने में हुई दिक्कत

पुलिस ऑफिस में जलाए गए कूड़े के धुएं से जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषित नौनिहालों को जब सांस लेने में दिक्कत हुई तो हड़कंप मच गया।आनन फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कूड़े की आग को बुझाया।
मामला हरदोई के एसपी आफिस का है।यहां चौकीदारों को लगाकर गंदगी व कूड़ा साफ कराया जा रहा था।चौकीदारों ने घास काटने के बाद जमा किये गए घास के ढेर में आग लगा दी।कुछ देर बाद इस कूड़े के ढेर से जबर्दस्त धुआं उठा जिससे पास ही जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषण के शिकार बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
इस मामले की शिकायत जिम्मेदारों को की गई तो आनन फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और कूड़े के ढेर में लगी आग बुझाई गयी।हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि किसी ने बीड़ी पीकर डाल दिया जिससे आग लग गयी लेकिन अधिकारियों ने मामले में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।