युवती को घर मे अकेली पाकर उसे घर से ले जाकर उसके साथ दो लोगों के द्वारा की गई दरिंदगी की शिकार युवती की हालत बिगड़ गयी है।युवती को जिला महिला अस्पताल से केजीएमसी लखनऊ के लिए रिफर किया गया है।युवती का यहां करीब आठ दिन से इलाज चल रहा था।लोनार इलाके में हुई इस वारदात को पहले पुलिस टालती रही लेकिन जब युवती की हालत बिगड़ी तब उसकी रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज कराकर उसे इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मामला हरदोई के लोनार कोतवाली क्षेत्र का था।यहां के एक युवक की पत्नी की तबियत बिगड़ी तो पत्नी को लेकर वह अस्पताल दिखाने चला गया।इस दौरान घर मे उसकी 16 साल की पुत्री ही मौजूद थी।जब पति पत्नी वापस आये तो घर मे उसकी पुत्री नही थी और जब रात तक नही लौटी तो मामले की सूचना फोन के माध्यम से कोतवाली लोनार को दी गयी।दूसरे दिन सुबह तहरीर लेकर पिता थाने गया तो शाम तक बैठाए रखकर घर भेज दिया गया।शाम को जब घर पहुंचा तो पता चला कि लड़की घर आ गयी है और उसने आपबीती और अपने साथ हुई दरिंदगी की बात परिजनों को बताई पीड़िता के मुताबिक उसी के गांव के उदयप्रताप, नन्हे,गिल्ली,अशोक,रिंकू व कल्लू उसे उदयप्रताप के घर ले गए जहां उसके साथ छेड़छाड़ की गई और उदयभान व नंन्हे ने उसके साथ दरिंदगी को अंजाम दिया और चीखने पर मुह में कपड़ा ठूंस आंख पर पट्टी व हाँथ पांव बांध बांस के झाड़ में फेंक दिया।किसी तरह वह घर पहुंची तब मामले की जानकारी लगी जिसके बाद पिता ने जब पुलिस को बताया तो उसे ही फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दे डाली गई थी।