खेती और किसानों के संकट और उन्हें राहत देने के सरकार के विभिन्‍न प्रयासों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय सूची में अन्य पिछड़ा वर्ग के भीतर उप-वर्गीकरण के मुद्दे की जांच के लिए गठित आयोग का कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। आयोग का कार्यकाल अब अगले महीने की 31 तारीख को समाप्त होगा।

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक में एन डी ए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। समझा जाता है कि बैठक में खेती और किसानों के संकट और उन्हें राहत देने के सरकार के विभिन्‍न प्रयासों पर भी चर्चा हुई। अन्य कार्यक्रमों के अलावा प्रधानमंत्री जन औषधि योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्टार्ट-अप वित्त-पोषण योजना और मुद्रा योजना की भी समीक्षा की गई।