रोशनी से जगमगा उठेंगी उपेक्षित ग्रामीण बस्तियां, गांव में पहुँची बिजली

कछौना (हरदोई)- ग्रामीणों के प्रयासों के बाद कछौना क्षेत्र की ग्राम सभा निर्मलपुर का मजरा फारमखेड़ा, गौहानी का मजरा-धनाखेड़ा, गौरी फखरुद्दीन का मजरा लक्ष्मनखेड़ा विद्युतीकरण के बाद आखिर रोशन होने को हैं।

आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी इन गाँवों में बिजली नहीं पहुँची थी। लेकिन अब सौभाग्य योजना के अन्तर्गत गांव का विद्युतीकरण हो रहा है और गाँव में तार व खंबे पहुंच गए हैं। सरकार ने विद्युतीकरण के लिए सौभाग्य योजना चलाकर हर गांव को रोशन करने की बात की थी तो गाँव के लोग भी खुशी के मारे झूम उठे थे। उन्हें सही ही लगा था कि 20 साल बाद उनके गांव रोशन हो जाएंगे। मालूम हो कि भारत सरकार विद्युतीकरण के लिए सौभाग्य योजना चलाकर गांव-गांव रोशन करने को प्रतिबद्ध है ।