गर्भवती महिला को दौड़ाकर पीटने वाले पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज

                  एक बार फिर खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। चर्चा में रहने वाली हरदोई पुलिस ने फिर पूरे प्रदेश की पुलिस को शर्मसार कर दिया । पुलिस ने घर में घुसकर गुरुवार 4 जनवरी को परिजनों के साथ-साथ गर्भवती महिला को लात-घूसों से पीट दिया । जिस कारण महिला की हालत गंभीर बनी हुई हुई और इस मामले में महिला की तहरीर पर कछौना पुलिस के जिम्मेदारों के विरुद्ध लूटपाट की रिपोर्ट कछौना कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पीड़ित महिला अभी भी इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती है।
                 मामला हरदोई के कछौना का है। जहां पर कछौना थाना क्षेत्र के भीरी गांव में गुरुवार की रात पुलिस ने रजनीश के घर में दबिश देकर परिजनो को बुरी तरह से पीटा और साथ मे रजनीश की पत्नी अनीता के पेट पर लात-घूसों से पिटाई कर दी। जिससे अनीता के गर्भ में पल रहे 7 माह के बच्चे को भी काफी चोटें आई हैं और हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर आलाधिकारियों को पूरी बात बताकर न्याय की गुहार लगाई। एएसपी पूर्वी ज्ञानजंय सिंह ने पूरे मामले पर बताया था कि महिला के घर से चोरी का सामान बरामद हुआ है, उसी दौरान महिला से मारपीट की घटना बताई गई है । सीओ सिटी को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्यवाही का आश्वासन भी पीड़िता को दिया था । जिसके बाद मिली जांच आख्या के बाद पुलिस कर्मियों के विरुद्ध घर मे घुसकर लूट-पाट आदि की धाराओं में कछौना कोतवाली में ही एफआईआर दर्ज की गई है।