मानवता फाउंडेशन हरदोई ने खंडित मूर्तियों को किया विसर्जित

ब्यूरो हरदोई


घरो में जिन मूर्तियों को पूजा जाता है एवं प्रणाम करके घर से बाहर निकला जाता है। जब वे विखंडित हो जाती हैं तब उनको कुछ चिन्हित स्थानों पर रख दिया जाता है। उसके बाद रखी हुई मूर्तियां अक्सर सड़क पर या आस-पास पड़ी नज़र आती हैं, जो हमारी आस्था को बहुत अधिक चोट पहुचाती हैं। इसे मद्देनजर रखते हुए आज मानवता फाउंडेशन हरदोई से जुड़े सदस्यो द्वारा खंडित मूर्तियों को ट्राली में भरकर विसर्जित किया गया। इससे पूर्व भी मानवता फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य रुद्र जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दीपावली के अवसर शहर के पीला मंदिर के निकट सभी खंडित मूर्तियों का विसर्जन किया गया था। जिसके बाद नए साल पर कार्यक्रम होना प्रस्तावित हुआ था। मानवता फाउंडेशन से जुड़े सदस्यों ने बताया कि सडको पर पड़ी खंडित मूर्तियों को देखकर रहा न गया, और फिर हम सब आज सुबह 6 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली साथ लेकर निकल पड़े अपनी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए। शहर के लगभग सभी मंदिरों और उन स्थानों पर जहां खंडित मूर्तियां रखी जाती हैं सभी ट्राली में भर विसर्जन कर अपना दायित्व निभाया। और हमेशा निभाते रहेंगे। खंडित मूर्तियों को हमने काली मंदिर, ग़ांधी भवन, आशा नगर, कैनाल रॉड, सिनेमा चौराहा, कंपनी गार्डन, डीएम चौराहे से एकत्रित किया। सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम समय समय पर निरंतर जारी रहेगा। जिससे समाज के लोगो मे भी जागरूकता फैलाई जा सकी। खंडित मूर्तियों के विसर्जन के दौरान मानवता फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य साहिल गौड़ शेखर पाण्डेय ओमी, राजेश कुमार, विनय सिंह, विशाल त्रिवेदी, राजन मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, अमन मिश्रा की सक्रिय सहभागिता रही।


नगर पालिका अध्यक्ष ने की सराहना


मानवता फॉउन्डेशन के सदस्यों को खंडित मूर्तियां एकत्र करते देख नगर पालिका परिषद हरदोई के अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मानवता फॉउन्डेशन द्वारा खंडित मूर्तियों को विसर्जित करने की पहल सराहनीय है। नगर पालिका की ओर से पूर्ण सहयोग देने की बात कही, जिस पर मानवता फॉउन्डेशन के सदस्यों ने उनका आभार जताया।