जनता दल-सेक्युलर का कांग्रेस के साथ गठबंधन जनादेश के विरुद्ध : अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि कर्नाटक में अगर उनकी पार्टी, सरकार बनाने का दावा नहीं करती, तो यह जनादेश का अपमान होता। आज नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में श्री अमित शाह ने कहा कि यह कोई भ्रमित जनादेश नहीं था, क्योंकि भाजपा को केवल सात सीटें ही कम मिली थीं। अगर हम सरकार बनाने का दावा न करते तो कर्नाटक की जनता के मैन्डेट के खिलाफ होता । इसलिए हमने सरकार बनाने का दावा, वहां के राज्‍यपाल के समक्ष रखा था और विशेष रूप से कांग्रेस के खिलाफ मेनडेट के बाद हमने ये दावा किया मैं उसमें कोई भी अनुचित बात नहीं देखता।

श्री शाह ने कहा कि जनता दल-सेक्युलर ने कांग्रेस के साथ जो गठबंधन किया है वह जनादेश के विरुद्ध है। श्री शाह ने कहा कि श्री येदियुरप्पा ने बहुमत साबित करने के लिए कभी-भी सात दिन का समय नहीं मांगा था, कांग्रेस के वकीलों ने उच्चतम न्यायालय में झूठ बोला। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस जीत की स्थिति में ही न्यायपालिका और ई वी एम को पसंद करती है। विपक्षी दलों के प्रस्तावित गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए श्री शाह ने कहा कि ये सभी दल 2014 के आम चुनाव में उनकी पार्टी के खिलाफ लड़े थे और 2019 में भी वैसा ही करेंगे, लेकिन भाजपा पहले से बड़े बहुमत के साथ सत्ता में वापस लौटेगी।