जिलाधिकारी ने लिया गर्रा नदी का जायज़ा*

रामू बाजपेयी
==========================

पाली(हरदोई)-सोमवार को जिलाधिकारी ने पाली नगर से सटे गाँव बाबरपुर में गर्रा नदी में बाढ़ आने से होने वाले नुकसान का मौके पर जाकर मोआयना किया। और शीघ्र काम होने का अस्वाशन भी दिया।

आपको बताते चले कि क्षेत्र में स्थित गर्रा नदी में बाढ़ आने से दर्जनों गाँव प्रभावित होते है जिनमे कहारकोला,बाबरपुर,वीरमपुर,गईहाई आदि में भारी नुकसान होता है ।इसी को लेकर जिले के डीएम पुलकित खरे व एसपी विपिन मिश्र ने कुछ विभागों के अधिकारियों के साथ बाबरपुर में निरीक्षण किया।
और आज से ही नदी के किनारे बंधा बनाने का निर्देश दिया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी सवायजपुर दिग्विजय प्रताप सिंह ,शिवदेव बाजपेई के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।