वांछित अपराधी को मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहे के साथ पुलिस ने किया गिरफ़्तार

कौशाम्बी : सैनी थाना क्षेत्र के धुमाई रेलवे क्रासिंग के पास कई अपराधों में संलिप्त लंबे समय से फरार वांछित अपराधी को अवैध असलहे के साथ अजुहा पुलिस चौकी इंचार्ज ने मयहमराही बीती रात 9:00 बजे मुखबिर की सूचना मिलने पर गिरफ्तार कर लिया।

आपको बताते चलें कि सैनी कोतवाली के अंतर्गत अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुशवाहा का सराहनीय कार्य देखने को मिल रहा है। रात भर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर लोगों को होने वाले अपराधों से सुरक्षित रखते हैं। 30 नवंबर को बीती रात 9:00 बजे क्षेत्र में भ्रमण करते हुए मुखबिर से सूचना मिली कि धुमाई रेलवे फाटक के पास एक संदिग्ध युवक खड़ा है। अझुवा चौकी इंचार्ज आनन फानन अपने हमराहियों के साथ जैसे ही धुमाई रेलवे फाटक के पास पहुंचे एक युवक रेलवे फाटक के पास खड़ा था। पुलिस की गाड़ी देख संदिग्ध युवक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने भागते हुए युवक को देख दौड़ा कर पकड़ लिया। जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने युवक के पास एक अवैध 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। अपराधी से पूछताछ पर मालूम हुआ कि लंबे समय से फरार चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार वांछित अपराधी चोरी-छिपे अवैध कच्ची शराब का कारोबार भी करता था।

सैनी कोतवाली के टॉप टेन में शुमार उदयभान लोध पुत्र स्वर्गीय रामचरन निवासी ग्रामसभा धुमाई मजरा मुराईन का पुरवा निवासी है। कई अपराधों में संलिप्त अपराधी अवैध गुटखा फैक्ट्री के मामले में भी काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी। अपराधी बीती रात रेलवे फाटक के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर अझुवा चौकी विजय कुमार कुशवाहा ने गिरफ्तार कर अपराध संख्या 2/19 धारा 419 420 467 468 471 में संलिप्त अपराधी को सैनी कोतवाली लाकर सुसंगत धाराओं में चालान कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

कौशांबी से ब्यूरो रिपोर्ट