एम्बुलेंसकर्मियों की सूझबूझ से गर्भवती का एम्बुलेन्स में हुआ प्रसव

एम्बुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ, परिजन स्वास्थ्यकर्मियों की कर रहे सराहना

कछौना (हरदोई):- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के अंतर्गत इमरजेंसी वाहन 102 में बीती रात महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से गर्भवती ने बच्चे को आसानी से जन्म दिया।

बताते चलें 102 पर बीती रात ग्राम निर्मलपुर से एक गर्भवती महिला के परिजनों की कॉल आई, जिसमें बताया गया कि महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। वाहन चालक दीप नारायण ने बिना देरी किए गांव की ओर प्रस्थान कर दिया। वाहन में गर्भवती महिला, उनकी सास व आशा बहू नीलम को बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती हेतु ला रहे थे, इसी दौरान रास्ते में पीड़ा बढ़ गई, इससे सुरेश कुमार पाल व आशा बहू की उचित उपचार व सूझबूझ से गर्भवती महिला ने इमरजेंसी वाहन में ही बच्चे को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, परिजन स्वास्थ्य कर्मियों की कार्य की सराहना कर रहे हैं। जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ईएमटी दीप नारायण ने बताया वह एक छोटे से प्रयास से नवजात शिशु के जन्म से काफी खुश हैं। लोग दिल से दुआ देते हैं, यही हमारे कार्य का उपहार है इससे हम सभी के आत्मविश्वास में इजाफा होता है।

ख़बर- पी.डी. गुप्ता