थाना बिल्सी क्षेत्रांतर्गत बैहटा गुसाई रोड पर 102 एम्बुलेंस को पंचर कर की गयी लूट का सफल अनावरण, लूट के माल एवं घटना में प्रयुक्त अवैध असलाह सहित दो आरोपित हिरासत में

दिनांक 27.07.2019 को वादी रामऔतार पुत्र तेजपाल की लिखित तहरीर के आधार पर वादी की पत्नी श्रीमती परमिला बिल्सी में प्रसूति करा कर अपनी माता, भाभी एवं आशा श्रीमती ऊषा के साथ 102 एम्बूलेंस से अपने गाँव बैहटा गुसाई जा रहे थे, तभी रात्रि में समय 09.00 बजे बैहटा गोसाई रोड़ पर मैंथा फैक्ट्री के पास तीन-चार अज्ञात बदमाशों द्वारा एम्बूलेंस के आगे लौहे की कील वाली पट्टी डालकर पंचर कर 22000/- रू0 की नगदी व वादी की माता, पत्नी व भाभी एवं आशा श्रीमती ऊषा के कानों के टोप्स तथा पैरो की तोडिया लूट कर फरार होने के संबंध में थाना बिल्सी पर मु0अ0सं0 231/19 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में थाना बिल्सी पुलिस एवं स्वाट/सर्विलांस टीमों को लगाया गया था । पतारसी-सुरागरसी के माध्यम से घटना के सफल अनावरण के लगातार प्रयास किये जा रहे थे ।

आज दिनांक 01.08.19 को थाना बिल्सी पुलिस टीम को सूचना मिली की उपरोक्त लूट की घटना से संबंधित 04 अभि0गण बैहटा मोड़ पर यात्री शैड में कही जाने की फिराक में बैठे हुये है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा समय करीब 5.30 बजे 02 अभि0गण 1. इश्तगार पुत्र ईदे खाँ, 2. जफरूद्दीन उर्फ जफर उर्फ सलीम उर्फ गुड्डू पुत्र रियाजुद्दीन नि0गण ग्राम बेहटा गुसाई थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया तथा 02 अभि0गण मौके से भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है । गिरफ्तार अभि0गण के पास से लूट में प्रयुक्त किये गये 02 तमंचे 315 बोर मय 04 कार0 बरामद हुये । पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में अभि0 इश्तगार की निशांदेही पर 7000/-रु0 नगद, 01 जोडी टॉप्स पीली धातु, 01 जोडी पायजेब सफेद धातु एवं अभि0 जफरुद्दीन उपरोक्त की निशांदेही पर 8000/- रु0 नगद 01 जोडी टॉप्स पीली धातु बरामद किये गये । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 231/19 उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढौत्तरी की गयी तथा अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 234/19 व मु0अ0सं0 235/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
विवरण बरामदगी- 1. लूट के कुल 15000/-रु0, 2. दो जोडी टॉप्स पीली धातु, 3. एक जोडी पायजेब सफेद धातु, 4. लौहे की कील वाली पट्टी ।

विवरण गिरफ्तार अभि0गण

  1. इश्तगार पुत्र ईदे खाँ नि0 ग्राम बेहटा गुसाई थाना बिल्सी जनपद बदायूँ ।
  2. जफरूद्दीन उर्फ जफर उर्फ सलीम उर्फ गुड्डू पुत्र रियाजुद्दीन नि0 ग्राम बेहटा गुसाई थाना बिल्सी जनपद बदायूँ ।

अपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभि0गण
इश्तगार पुत्र ईदे खाँ नि0 ग्राम बेहटा गुसाई थाना बिल्सी जनपद बदायूँ ।

  1. मु0अ0सं0 231/19 धारा 392/411 भादवि थाना बिल्सी बदायूं ।
  2. मु0अ0सं0 234/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिल्सी बदायूं ।
  3. मु0अ0सं0 120/19 धारा 5/25 आयुद्ध अधिनियम थाना बिल्सी बदायूँ ।
  4. मु0अ0सं0 184/18 धारा 394/452/411 भादवि थाना बिल्सी बदायूँ ।
  5. मु0अ0सं0 265/18 धारा 394/411 भादवि थाना बिल्सी बदायूँ ।
  6. मु0अ0सं0 668/17 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना बिल्सी बदायूँ ।
  7. मु0अ0सं0 15/14 धारा 307 भादवि थाना हयातनगर जनपद सम्भल ।
  8. मु0अ0सं0 1150/14 धारा 392 भादवि थाना हयातनगर जनपद सम्भल ।
  9. मु0अ0सं0 111/12 धारा 395 भादवि थाना रजपुरा जनपद सम्भल ।
  10. मु0अ0सं0 1100/11 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना बिल्सी बदायूँ ।
  11. मु0अ0सं0 003/10 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 व पशु क्रुरता थाना वजीरगंज बदायूँ ।

जफरूद्दीन उर्फ जफर उर्फ सलीम उर्फ गुड्डू पुत्र रियाजुद्दीन नि0 ग्राम बेहटा गुसाई थाना बिल्सी जनपद बदायूँ ।

  1. मु0अ0सं0 231/19 धारा 392/411 भादवि थाना बिल्सी बदायूं ।
  2. मु0अ0सं0 234/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिल्सी बदायूं ।
  3. मु0अ0सं0 440/18 धारा 392/411 भादवि थाना बिल्सी बदायूँ ।
  4. मु0अ0सं0 447/18 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना बिल्सी बदायूँ ।
  5. मु0अ0सं0 449/18 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/413/414 भादवि थाना बिल्सी बदायूँ ।
  6. मु0अ0सं0 609/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बिल्सी बदायूँ ।
  7. मु0अ0सं0 111/12 धारा 395 भादवि थाना रजपुरा जनपद सम्भल ।
  8. मु0अ0सं0 154/12 धारा 307 पु0मु0 थाना बनियाठेर जनपद मुरादाबाद ।
  9. मु0अ0सं0 155/12 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411 भादवि थाना बनियाठेर मुरादाबाद ।
  10. मु0अ0स0 156/12 धारा 25 आयुद्ध अधिनियम थाना बनियाठेर मुरादाबाद ।
  11. मु0अ0सं0 210/12 धारा 379/411 भादवि थाना कटघर जनपद मुरादाबाद ।
  12. मु0अ0सं0 1553/08 धारा 302 भादवि थाना इन्द्रापुर जनपद गाजियाबाद ।

विवरण पुलिस टीम-

  1. थाना प्रभारी बिल्सी श्री धर्मेन्द्र कुमार थाना बिल्सी बदायूँ ।
  2. व0उ0नि0 अमरपाल सिंह थाना बिल्सी बदायूँ ।
  3. उ0नि0 राजपाल सिंह थाना बिल्सी बदायूँ ।
  4. का0 359 सचिन चौहान थाना बिल्सी बदायूँ ।
  5. का0 936 रामलखन थाना बिल्सी बदायूँ ।
  6. का0 663 लोकेन्द्र कुमार थाना बिल्सी बदायूँ ।
  7. का0 513 भीषम यादव थाना बिल्सी बदायूँ ।
  8. स्पेशल टीम जनपद बदायूँ ।