पुलिस चौकी 200 मीटर पर गौसगंज में मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी

250 मोबाईल 32 हजार की नगदी चोरी

        थाना क्षेत्र कासिमपुर के गांव गौसगंज में संडीला मल्लावां मार्ग पर रविवार की रात मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने 32 हजार की नकदी सहित लगभग दस लाख रुपए कीमत के मोबाइल पार कर दिए।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
       कासिमपुर थाना इलाके के गौसगंज चौराहे पर लगभग 10 वर्षों से गौसगंज गांव निवासी अभिषेक कुमार सिंह पुत्र प्रहलाद कुमार की राहुल मोबाइल के नाम से मोबाइल की दुकान चलती है।राहुल कुमार ने बताया की प्रतिदिन की तरह वह रविवार की देर शाम लगभग 8:00 बजे दुकान बंद करके घर चला गया सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी की दुकान के पीछे सेध् लगी है जाकर देखा और ताला खोला तो उसके होश उड़ गए।बताया कि जो शाम के समय दुकान मोबाइल सेटों से भरी थी वह अब खाली है यह भी बताया कि वह शाम को अपनी पर्स दुकान में ही भूल गया था जिसमें बत्तीस हजार रुपये नगद थे और एक हजार से लेकर इक्कीस हजार रुपये तक के बेस कीमती मोबाइल  लगभग 250 सेट चोरों ने पार कर दिए है।बताया कि इन मोबाइल सेट की अनुमानित लागत लगभग 10 से 12 लाख रूपए आंकी जा रही है खास बात यह है कि मुख्य चौराहे की दुकान जहां पुलिस का हमेशा पहरा रहता है और और दुकानों से महज चंद कदम की दूरी पर चौकी होने के बावजूद चोरों ने मोबाइल की दुकान में पीछे से सेंध लगाकर बेशकीमती मोबाइल और नदी पार कर दी और पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली।चौकी प्रभारी राजपाल ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर के नमूने लिए घटना से गौसगंज के व्यापारियों में दहसत व्याप्त है बीते वर्ष गौसगंज चौराहे के पास ही इसी महीने में कई दुकानों के एक साथ ताले तोड़े गए थे जिनका आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।