धान लक्ष्य के अनुरूप क्रय किया जाये: जिलाधिकारी

कृषकों की सुविधा हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

धान खरीद के संबंध में एक बैठक जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्ष्ता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद एजेंसियों के साथ आयोजित की गयी। बैठक में एजेंसियों द्वारा कम धान खरीद पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि तीन दिन के अन्दर धान खरीद में तेजी लाये और जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसकी पूर्ति प्रत्येक दशा में करना सुनिश्चित करे साथ ही क्रय केन्द्रो पर आने वाले किसानो का धान प्राथमिकता पर खरीदा जाये तथा किसी भी किसान को किसी प्रकार की असुविधा न होने दी जाये।
उन्होंने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों से कहा कि मिलर्स का धान न खरीदे और अगर किसी भी एजेंसी द्वारा मिलर्स का धान खरीदने की शिकायत प्राप्त होगी तो सम्बन्धित एजेंसी प्रबन्धक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। उन्होने कहा कि सभी क्रय एजेंसियां प्रतिदिन धान खरीद की रिर्पोट अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराये तथा धान क्रय लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा के अन्दर पूरा करे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा0 विपिन कुमार मिश्र ने भी एजेंसियो के अधिकारियो से कहा कि केन्द्रो पर क्रय किये गये धान का विवरण रखे और धान खरीद की फोटोग्राफी भी कराये। उन्होने किसानो से कहा है कि धान खरीद में किसी प्रकार की असुविधा होने पर कन्ट्रोलरूम नं0 05852-234629 एवं 9454417627 व डीडी कृषि के सीयूजी नं0 9450546677 पर शिकायत दर्ज करा सकते है। धान क्रय की जानकारी देते हुए बताया कि मार्केटिंग द्वारा 3233 एमटी, पीसीएफ द्वारा 2926 एमटी, एसएफसी द्वारा 1476 एमटी, कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा 579, नैफेड द्वारा 352 एमटी, एफसीआई द्वारा 510 एमटी, यूपी एग्रो द्वारा 175 एमटी तथा पंजीकृत समिति द्वारा 298 एमटी धान की खरीद की गई जो लगभग 9551 एमटी है।