- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश की आजादी के शताब्दी वर्ष तक देश के युवाओं को नशा मुक्त करने का लक्ष्य है।
- नई दिल्ली में ‘मादक पदार्थों के अवैध व्यापार और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन में गृह मंत्री ने कहा कि देश में नशीली दवाओं की तस्करी और उनका उपयोग न केवल आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद करता है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी प्रभावित करता है।
- नीति आयोग ने कहा – 2015-16 से 2019-20 के बीच पांच वर्षों में 13 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से मुक्त हुए।
- देशभर में एक ही दिन में रिकॉर्ड दो हजार तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ नष्ट किए गए।
- कर्मचारी राज्य बीमा योजना में मई के दौरान 20 लाख से अधिक नए कर्मचारी पंजीकृत हुए।
- मौसम विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कल तक मूसलाधार वर्षा की चेतावनी जारी की।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल पोर्ट ब्लेयर वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नये एकीकृत टर्मिनल भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे।
- नये भवन का निर्माण 710 करोड रुपये की लागत से हुआ है। यह हवाई अड्डा, अंडमान और निकोबार से संपर्क बढाने में प्रमुख भूमिका निभाएगा।
- रूस ने यूक्रेन अनाज निर्यात समझौते पर रोक लगाई।
- उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने आज ‘भारत दाल’ नाम से 60 रुपये प्रति किलो और 30 किलो पैक के लिए 55 रुपये की दर से सब्सिडी वाली चना दाल की बिक्री की शुरूआत की।
- सस्ती कीमतों पर दालें उपलब्ध कराने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया ये एक बड़ा कदम है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ-नेफेड के खुदरा स्टोर चना दाल बेच रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय भंडार और सफल के आउटलेट में भी यह उपलब्ध है।
- अजीत सिंह ने पेरिस में पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता।