३१ जनवरी २०२३ के मुख्य समाचार

  • संसद के दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण। राष्‍ट्रपति ने कहा – भारत वैश्विक मुद्दों पर एक समाधानकर्ता के रूप में उभरा है।
  • राष्‍ट्रपति ने कहा कि एक पृथ्‍वी, एक परिवार, एक भविष्‍य के मंत्र के साथ भारत जी-20 देशों के सहयोग से वैश्विक चुनौतियों का सामूहिक रूप से समाधान तलाशने का प्रयास कर रहा है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत ने राष्‍ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए अपनी भूमिका का विस्‍तार किया है।
  • राष्‍ट्रपति मुर्मू ने कहा – महिला सशक्तिकरण से ही मजबूत और स्‍वस्‍थ समाज का निर्माण संभव।
  • लैंगिक असमानता पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि कन्‍या भ्रूण हत्‍या के मामले देश के उन क्षेत्रों में भी दिखते हैं जहां लोग काफी शिक्षित हैं।
  • वित्‍तवर्ष 2023-2024 का केन्‍द्रीय बजट कल सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश होगा।
  • भारतीय जनता पार्टी ने राष्‍ट्रपति के अभिभाषण के दौरान बहिष्‍कार करने पर आम आदमी पार्टी और भारत राष्‍ट्र समिति की निंदा की है। नई दिल्‍ली में पार्टी प्रवक्‍ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह राष्‍ट्रपति और देश की संसदीय परंपरा दोनों की गरिमा के विरुद्ध है।
  • संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्‍तुत किया गया। अगले वित्‍त वर्ष में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान।
  • अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि विपरीत वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद भारत तीव्र गति से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था बना रहेगा। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष ने आज अपने विश्‍व आर्थिक दृष्टिकोण के जनवरी अपडेट को जारी किया है।
  • मुख्‍य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा – आने वाले वर्षों में देश की अर्थव्‍यवस्‍था बेहतर प्रदर्शन करेगी।
  • पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण का आज निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे। शांति भूषण 1977 से 1979 तक भारत के कानून मंत्री थे।
  • भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी-ट्वेंटी अंतर्राष्‍ट्रीय मैच अहमदाबाद में कल।
  • मैच के दौरान विश्वकप विजेता अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को 5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।