कांग्रेस शासित राज्यों में वैक्सीन की कमी नहीं, वहाँ देखभाल की कमी

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा देश में कोविड वैक्सीन की कमी के दावे को आज खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। श्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के अब तक कोविड वैक्सीन नहीं लेने पर उनसे सवाल किया। श्री प्रसाद ने लगातार अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित राज्यों में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है बल्कि वहां स्वास्थ्य देखभाल की कमी है। 

श्री गांधी द्वारा कोविड टीकाकरण के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र पर भाजपा नेता ने कहा कि जिन राज्‍यों में कांग्रेस की सरकार है वहां टीके लगवाने पर ध्यान केंद्रित करने को कहना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि टीकाकरण के साथ परीक्षण, पहचान और उपचार पर पर्याप्त ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्‍होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर फार्मा कंपनियों की पैरवी करने का भी आरोप लगाया।

इससे पहले, प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में श्री राहुल गांधी ने कोविड के टीके निर्यात किए जाने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाया था और जरूरतमंदों के टीकाकरण की मांग की थी। उन्होंने राज्य सरकारों को वैक्सीन की खरीद और वितरण के लिए उन्‍हें और अधिकार दिए जाने  की भी मांग की थी।