आज से प्रारम्भ हुए सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान के अन्तर्गत नगर क्षेत्र सदर के बूथों पर सम्पूर्ण टीकाकरण का निरीक्षण प्रभारी अधिकारी डा0 एके गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होने मोहल्ला अशराफ टोला, कौशलपुरी, महार्षि वाल्मीकि नगर, आलू थोक उत्तरी तथा बहरा सौदागर पूर्वी के बूथों पर जाकर टीकाकरण का जायजा लिया तथा उपस्थित बीएचडब्ल्यूएफ एवं अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिये कि टीकाकरण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
श्री गुप्ता ने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चो तथा गर्भवती माताओ को टीकाकरण से शत प्रतिशत आच्छादित किया जाये और नट-डेरे, मलिन बस्ती, ईट भट्ठे, जुग्गी झोपड़ी, दुर्गम दूरस्थ क्षेत्र तथा घूमन्तु आबादी पर विशेष ध्यान देकर सम्पूर्ण टीकाकरण कराया जाये। उन्होने कहा है कि टीकाकरण की प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी और टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान बहरा सौदागर बूथ पर बीएचडब्ल्यूएफ रत्नावली, एडब्ल्यूडब्ल्यू सरोज चौधरी, लिंक वर्कर संजू सिंह तथा पर्यवेक्षक सुधीर कुमार मौजूद रहे।