प्रधानमंत्री ने मेघालय में 264 किलोमीटर लम्‍बे शिलांग-तुरा मार्ग का किया उद्घाटन

आज मेघालय में प्रधानमंत्री ने 264 किलोमीटर लम्‍बे शिलांग-तुरा मार्ग का उद्घाटन किया । उद्घाटन के अवसर पर श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि नांगस्‍तोइंन-रांगजेंग से गुजरने वाली इस सड़क से राज्‍य के दो प्रमुख शहरों शिलांग और तुरा के बीच सम्‍पर्क स्‍थापित होगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा । प्रधानमंत्री महोदय ने बताया कि सरकार मेघालय को पर्यटन का आकर्षक केन्‍द्र बनाना चाहती है और इसके लिए बड़ी राशि मंजूर की गई है।

श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि इस मार्ग से परिवहन खर्च में कमी के साथ ही देश के अन्‍य भागों से मेघालय का सम्‍पर्क सुदृढ़ होगा । इस सड़क का उपयोग क्षेत्र में पूर्व-पश्‍चिम गलियारे के रूप में भी होगा । प्रधानमंत्री ने कहा कि दो हजार तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी 264 किलोमीटर लंबी शिलांग-नोंगस्‍टोइन-रोंगजेंग-तुरा सड़क मेघालय में परिवहन की रीढ़ साबित होगी । प्रधानमंत्री ने मेघालय में परिवहन क्षेत्र के विकास के अलावा इसे एक आकर्षक पर्यटन स्‍थल और खेल की दृष्टि से देश में अग्रणी बनाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने सुशासन पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार का केवल एक ही ऐजेंडा है और वह है विकास, तेजी से विकास और सभी क्षेत्रों में विकास। शिलांग में पोलो मैदान में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्‍तर में राष्‍ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए 30 हजार करोड़ रुपए भारत माला परियोजना के तहत दिए जाएंगे।