प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अयोध्‍या पहुँचे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अयोध्‍या पहुंच गए हैं, जहां वे दिवाली दीपोत्‍सव में भाग लेंगे। श्री मोदी ने राम मंदिर में रामलला की पूजा अर्चना की है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल आनन्‍दी बेन पटेल भी उनके साथ थीं। प्रधानमंत्री ने श्री राम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र का निरीक्षण किया। वे बाद में भगवान श्रीराम का प्रतीकात्‍मक राज्‍याभिषेक करेंगे। दीपोत्‍सव के छठे संस्‍करण के अवसर पर अयोध्‍या में रामायण से संबंधित 16 भव्‍य झांकियां निकाली गई। दीपोत्‍सव के लिए 18 लाख की रिकार्ड संख्‍या में मिट्टी के दिये जलाने की तैयारी की गई है।

उत्‍तर प्रदेश के पर्यटन और संस्‍कृति मंत्री जयवीर सिंह ने झांकियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। ये झांकियां अयोध्‍या में उदय चौराहे से रामकथा पार्क तक निकाली गईं। राम मंदिर का शिलान्‍यास करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का अयोध्‍या का यह पहला दौरा है।