फरियादियों की समस्याओं का कोतवाल ने कराया निस्तारण

कौशांबी : जनपद मुख्यालय की मंझनपुर कोतवाली में थाना समाधान दिवस में पहुंचे तमाम फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर मंझनपुर कोतवाल ने उसका निस्तारण कराया है। थाना समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों में सर्वाधिक मामले जमीनी विवाद के थे। जिस पर कोतवाल ने पुलिस के साथ-साथ राजस्व विभाग का भी सहयोग लेकर जमीनी विवाद के मामलों को निस्तारण कराने का निर्देश दिया है।

थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए मंझनपुर कोतवाल ने कहा कि कानून व्यवस्था में लापरवाही और लोगों को न्याय देने में ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय देना ही पुलिस कानून का मुख्य मकसद है और इस मकसद से भटकने वाले लोगों के साथ कठोरता से कार्यवाही की जाएगी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर मंझनपुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक उप निरीक्षक सिपाही और लेखपालों द्वारा जमीनी विवाद के मामले में लिए गए फैसले जनहित में दिखाई पड़ रहे हैं।