काफी समय से बंद चल रहे मिड डे मील को पाकर नौनिहालों के चेहरे पर खुशी की लहर

कछौना, हरदोई। जनता इंटर कॉलेज कछौना में काफी दिनों से मिड डे मील बंद चल रहा था। गुरुवार से नौनिहालों को पौष्टिक मध्याह्न भोजन मिलने से चेहरे पर खुशी आ गई। मध्याह्न भोजन योजना नौनिहालों के पोषण हेतु अहम होती है। इससे उनके स्वास्थ्य में बेहतर सुधार होता है।

विद्यालय के प्रबंधक मनीष सिंह ने बताया स्वास्थ्य शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए वह सदैव प्रयासरत हैं। सीमित संसाधनों में नौनिहालों को बेहतर शिक्षा, अच्छा शैक्षिक माहौल देना हमारी प्राथमिकता हैं। कई वर्षों से सरकार की उदासीनता के चलते विद्यालय को कोई बजट नहीं दिया गया। जिससे विद्यालय संचालन में काफी दिक्कत आ रही है। नवनियुक्त प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा विद्यालय की पुरानी पहचान वापस दिलाने को काफी उत्साहित हैं।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता