कड़ा ब्लॉक के लोंहदा ग्रामसभा का प्रधान गोशाला में घटिया ईंट सीमेंट से करवा रहा निर्माण कार्य

Corruption Feature IV24

प्रधानों का खाता सीज फिर भी आखिर किस अधिकारी की शह पर हो रहा काम?

IV 24 न्यूज कौशांबी ब्यूरो चीफ मसुरिया दीन मौर्य

कौशांबी। कड़ा विकास खंड के ग्रामसभा लोहंदा स्थित गौशाला में गोबर टैंक निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। प्रधान का नुमाइंदा मिस्त्री रद्दी ईटों व मानक विहीन सीमेंट बालू से निर्माण कर रहा है।

कड़ा ब्लॉक के ग्राम सभा लोंंहदा गौशाला में चल रहे निर्माण कार्य में मानकों की कटौती की जा रही है। वहीं जहां प्रति माह एक जानवर के पीछे जो धनराशि प्राप्त होती है उस हिसाब से गौशाला में पर्याप्त राशन उपलब्ध नहीं है। जब हमारी टीम गौशाला में पहुंची तो वहां 2 से 3 किलो गेहूं का भूसा मिला। जबकि पैरा पर्याप्त मात्रा में पाया गया।गौशाला में गायों की संख्या की अगर बात करें तो गौशाला की रखवाली करने वाले व्यक्ति के अनुसार गायों की संख्या 47 बताई गई। शायद योगी राज मे सभी प्रधानो के पाँच वर्ष के कार्य काल के सभी निर्माण कार्यों व विकास में लगाए गये धनराशि की इमानदारी से जाँच होगी तो फसना तय है। प्रधान द्वारा शत प्रतिशत निर्माण कार्य और सरकारी धन का सदुपयोग किया गया है कि नहीं सत्यता उजागर होगी। जिस ग्रामपंचायत में प्रधान द्वारा विकास कार्यों में अनियमितता बरती गई होंगी। वहां से प्रधान से शासन द्वारा रिकवरी कराई जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी कौशांबी द्वारा ग्राम सभाओं में निष्पक्ष जांच कराई गई तो निश्चय जनपद में कई घोटालेबाज ग्राम प्रधान बेनकाब होंगे और दोबारा उनके प्रधानी का सपना चकनाचूर हो जाएगा । ग्रामप्रधान लोहदा की घबराहट जनता के सामने है। अधिकारी भले ही अनभिज्ञ बने हो लेकिन इस वक्त प्रधान विवादों से घिरे है। जिन लोगों से कालोनी का एडवांस पैसा लिया है। बस्ते के सीज होते ही अब आवास के लिए पात्र ग्रामीणों से दस पंद्रह हजार रूपये धन उगाही की गई थी। उन्होंने मांगना शुरू कर दिया है। रोजाना गरीब प्रधान के घर जाकर शाम सुबह तकादा कर रहे है। खाता ए डी ओ पंचायत कड़ा के पास है और खाता बंद है तो काम कैसे चालू है? जो जनता में कौतूहल का विषय बन रहा है। क्योकि जनता तो यही जानतीं है कि अब चुनाव होगा प्रधान का बस्ता रख गया नया काम नहीं होगा। जिला पंचायत राज अधिकारी कौशांबी को देखना होगा कि अब जाँच के समय कोई घोटालेबाज प्रधान लेपन लगाकर अपने घोटाले को न छिपा सके।लोहदा ग्रामसभा में प्रधान द्वारा सड़क, नाली, खड़ंजा, शौचालय, आवास आदि जनहित कार्य में बरती गई अनियमितता की जांच करने की मांग ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की है।