आबकारी विभाग का अवैध मदिरा के विरुद्ध निरंतर जारी विशेष प्रवर्तन अभियान

बघौली/माधौगंज(हरदोई) : प्रमुख सचिव(आबकारी) संजय आर.भूसरेड्डी व प्रदेश के आबकारी आयुक्त पी० गुरुप्रसाद के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने हेतु विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। लगातार दी जा रही दबिश से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

निर्देश के क्रम में जनपद हरदोई में भी जिलाधिकारी पुल्कित खरे के निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में जिले के आबकारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के स्थानों पर आकस्मिक दबिश दे रहे हैं।

अभियान के अंतर्गत शनिवार को थाना बघौली के मुनेंद्र पुरवा व कंजड़बस्ती में आबकारी टीम व बघौली पुलिस द्वारा दबिश दी गई। जिसमें लगभग 80 लीटर शराब बरामद करते हुए, शराब बनाने हेतु तैयार किए गए 1400 किलोग्राम लहन को नष्ट कराया गया।साथ ही चार व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमे दर्ज किए गए।वहीं रविवार को थाना माधौगंज के दौलत्यारपुर व कंजड़बस्ती में दबिश के दौरान लगभग 110 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए 6 शराब की भट्ठियों व 800 किलोग्राम लहन को नष्ट करा दिया गया।साथ ही अवैध शराब के कार्य में संलिप्त पांच व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाई करते हुए मुकदमे दर्ज किए व मौके से एक व्यक्ति रोहित पुत्र जगत सिंह, निवासी दौलत्यारपुर को शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत बघौली तथा माधौगंज में दबिश के दौरान आबकारी टीम में संडीला आबकारी निरीक्षक दिलीप वर्मा व हरदोई सदर आबकारी निरीक्षक राम अवध सरोज एंव प्रधान आरक्षी पुष्पेंद्र सिंह, आरक्षी पंकज कुमार तथा बघौली में उपनिरीक्षक योगेंद्र व माधौगंज में थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह अपनी पूरी टीम सहित मौजूद रहे।

रिपोर्ट ➖ एस.बी.सिंह सेंगर