मध्यप्रदेश के रीवा में गुरु मां करिश्मा शेट्टी का भव्य स्वागत : बरौली पांडेय गाँव में पुष्पों व दूध की वर्षा से हुआ सम्मान
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जवा कस्बे के बरौली पांडेय गाँव में हाल ही में विवेक कुमार पांडेय ने अपनी गुरु माँ करिश्मा शेट्टी का भव्य स्वागत किया। पारंपरिक रूप से, गाँव के लोगों ने उन्हें पुष्पों व दूध की वर्षा से सम्मानित किया,जो शुद्धता और श्रद्धा का प्रतीक है।
गुरु माँ करिश्मा शेट्टी के आगमन पर ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उमड़े। उन्होंने लोगों के जीवन की घटनाओं को समझते हुए, समाधान दिए। उनकी सहजता और करुणा ने सभी पर गहरा प्रभाव छोड़ा।
भारी भीड़ जुटने के कारण सुरक्षाकर्मी गुरु माँ करिश्मा शेट्टी को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन गुरु मां करिश्मा शेट्टी ने संयम बनाए रखा और हर व्यक्ति को समय दिया। ग्रामीणों का मानना है कि उनके आशीर्वाद से लोगों को संपत्ति और सफलता प्राप्त होती है।
यह आयोजन श्रद्धा और संतोष की भावना के साथ संपन्न हुआ, जिससे बरौली पांडेय गाँव के लोग गुरु मां करिश्मा शेट्टी के प्रति और भी अधिक श्रद्धा और सम्मान महसूस करने लगे।