गुजरात को आज खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है । राष्ट्रपति महोदय ने गुजरात के दौरे पर आज पोरबंदर में स्वच्छ भारत आन्दोलन के अन्तर्गत यह घोषणा की । श्री कोविंद ने महात्मा गांधी के जन्म स्थान कीर्तिमंदिर पर जाकर गाँधी जी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर सर्व-धर्म प्रार्थना – सभा में भी उन्होंने भाग लिया । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि गुजरात ने शत – प्रतिशत ग्रामीण स्वच्छता का लक्ष्य प्राप्त कर महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है । गाँधी जी के कथन आप जो बदलाव दूसरों से चाहते हो, उसकी शुरूआत खुद से करनी होगी की तर्ज पर गुजरात के इस ऐतिहासिक कदम पर खुशी व्यक्त की । खुले में शौच की बीमारियों के खतरों से ग्रामीण गुजरात बचाव की स्थिति में आ गया है ।
Related Articles
बेनीगंज मे पिपरी मार्ग पर लगा कूड़े-कचरे का ढेर
November 17, 2022
0
9 सितम्बर को गंगा के घाटों पर स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम
September 7, 2021
0
नगर पंचायत की पहली बोर्ड बैठक संपन्न, स्वच्छता पर हुई विशेष चर्चा
January 7, 2018
0