फार्मेसी छात्रों ने निकाली स्वास्थ्य जागरूकता रैली

लखनऊ |

सोमवार, दिनांक 24 सितम्बर को लखनऊ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों ने स्वास्थ्य और स्वछता के लिए जन-जागरूकता रैली निकाली |विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर इस रैली का आयोजन किया गया था | रैली गोसाईगंज चौराहे से निकलकर बाजार होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और वहां फार्मेसी के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा स्वच्छता और स्वास्थ्य का सन्देश स्थानीय नागरिकों को दिया | जन-जागरूकता कार्यक्रम गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम में लखनऊ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के डायरेक्टर, फैकल्टी, स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर, कर्मचारी और अन्य स्टाफ के साथ लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया | रैली की शुरुआत सरोज एजुकेशनल ग्रुप के सीईओ डॉ. अंकित गाँधी ने झंडा लहराकर किया | विभागाध्यक्ष नीलकंठ मणि पुजारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 25 सितम्बर को फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है,इसी उपलक्ष्य में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए संस्थान द्वारा इस जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भविष्य के फार्मासिस्टों यानि संस्थान के बी.फार्मा. और डी.फार्मा. के विद्यार्थियों ने भाग लिया | फार्मासिस्ट डे के अवसर पर संस्थान द्वारा छात्रों के लिए कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है |