उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में अगले दो दिन तेज वर्षा की आशंका

मौसम विभाग ने उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में अगले दो दिन तेज वर्षा की आशंका व्‍यक्‍त की है। तमिलनाडु और रायल सीमा में अगले पांच दिन और आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के तटीय इलाकों में अगले 24 घंटे में तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में आज भी भारी वर्षा हुई। तेज वर्षा के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। वर्ष 2007 के बाद दिल्‍ली में अब तक की सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है। वर्षा के कारण दिल्‍ली के तापमान में दस डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट आई है।