विश्व हिन्दू परिषद् ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व दोनों एएसपी

हरदोई : कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान अपने जीवन की चिन्ता न करते हुए आम जनमानस की सुरक्षा में लगे कोरोना योद्धाओं यथा प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर्स, सफाई कर्मी व मीडियाकर्मी आदिक प्रशस्ति-पत्र देकर विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत द्वारा सम्मानित किए गये । विश्व हिन्दू परिषद् की ओर से आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह एवं जागरूकता कार्यक्रम में कोरोना-वॉरिअर्स को सम्मानित किया गया।

सम्मान प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह, सीएमएस एके शाक्य, डॉक्टर अजय सिंह, डॉक्टर अजमानी जीआईसी प्रिंसिपल सुधाकर बाजपेई, पत्रकार मनोज तिवारी, पत्रकार रंजीत सिंह, अभिनव द्विवेदी, नवल किशोर द्विवेदी, आदर्श त्रिपाठी सहित तमाम कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया ।

कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम संजय कुमार सिंह ने कोरोना काल में सभी की जिम्मेदारियों की सराहना की। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने भी कोरोनाकाल के अनुभवों को शेयर किया ।

इस मौके पर अवध प्रांत अध्यक्ष राजेश जी, कार्यक्रम के आयोजक अवध प्रांत उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल की प्रबंधक कीर्ति सिंह, पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ त्रिलोकी सिंह गौर आदिक मौजूद रहे।