भले ही सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए बरती जा रही सतर्कता का डीआरएम एके सिंघल ने अधिकारियों के साथ हरदोई के शाहाबाद हरदोई संडीला आदि स्टेशनों के निरीक्षण किया लेकिन वह सुरक्षा को लेकर लापरवाह जरूर नजर आए।निरीक्षण के दौरान पटरी से गायब मिले क्लैम्प और नट बोल्ट पर किये गए सवाल के बावजूद बिना ध्यान दिए निकल गए।हालांकि उन्होंने कई स्थानों पर निरीक्षण कर खामियों को दूर करने के निर्देश जरूर दिए।
डीआरएम ने सभी स्टेशनों पर निरीक्षण किया। इस दौरान कमियों को लेकर कई निर्देश दिया।डीआरएम ने स्टेशन पर सुरक्षा के विभिन्न संचिकाओं, ट्रैक और सिग्नल पैनल का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर रूक कर ट्रैकों के रख रखाव और स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने बारिकी से निरीक्षण किया तथा सर्तकता को लेकर कई अहम निर्देश दिए। डीआरएम ने सभी स्थानीय कर्मी को सर्तकता को लेकर सख्त निर्देश जरूर दिया।उन्होंने कहा कि सर्तकता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेकिन जब पत्रकारों ने इस मौके पर बातचीत के दौरान पटरी से क्लैम्प व नट बोल्ट गायब होने का सवाल किया तो उसे टाल दिया और जवाब तो नही दिया और न ही मामले को देखने की जहमत उठायी।हालांकि डीआरएम ने कहा कि सुरक्षा को लेकर रेलवे कर्मी सतर्क हैं। निरीक्षण में विभिन्न संचिकाओं को सही पाया गया है। ट्रैकों की देखभाल भी सही तरीके से हो रही है तथा रेलवे नियमावली के अनुसार निर्देशों का पालन किया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान रेल अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति रही और डीआरएम के जाने के बाद राहत की सांस ली।
एक तरफ डीआरएम निरीक्षण कर रहे थे तो दूसरी तरफ एक एक्सप्रेस ट्रेन बर्निंग होते बच गयी। देश मे भले ही बुलेट ट्रेन चलाने की बात कही जा रही हो लेकिन ट्रेनों की हालत खस्ता है। यात्रियों के हंगामे के बाद गाड़ी को रोका गया। यात्रियों के अनुसार लखनऊ से जब किसान एक्सप्रेस चली तो कुछ आगे चलने के बाद जलने की बदबू आयी तो यात्रियों ने मामले की जानकारी ट्रेन में मौजूद टीटी आदि को दी। कुछ आगे चलने पर बताया गया कि ब्रेक शू की महक है । लेकिन जब ट्रेन हरदोई के आगे पहुंची तो ज्यादा बदबू आयी तो यात्रियों ने हंगामा कर दिया जिसके बाद ट्रेन रोकी गयी और लोग नीचे उतरे तो देखा गया कि एसी कोच की बेल्ट टूटी है। यात्रियों के हंगामे के चलते गाड़ी को वापस हरदोई लाया गया और ठीक कराया गया। इस पूरे मामले में अधिकारी मौन है। जबकि कुछ देर पहले डीआरएम ने सुरक्षा को लेकर निरीक्षण भी किया था लेकिन सुरक्षा कैसी इसपर सवालिया निशान है।